Corona Updates: बिहार में कोरोना  के मामले में लगातार बढ़ोतरी, पटना में पिछले 24 घंटे में 186 नए मामले   

 Corona Updates: बिहार में कोरोना  के मामले में लगातार बढ़ोतरी, पटना में पिछले 24 घंटे में 186 नए मामले   

बिहार में कोरोना संक्रमण  के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही  हैं। पटना में बीते मंगलवार को 186 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया है।आपको बता दें पटना में दो फरवरी के बाद इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं। इसी साल दो फरवरी को 228 संक्रमित मिले थे। एक साथ 186 मरीजों केशंकर भाई  मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। इससे पहले सोमवार को 59 नए संक्रमित मिले थे।

पटना के अस्पतालों में अब भर्ती मरीजों की कुल संख्या 15 हो गई है। इनमें 4 पटना के निवासी हैं। सक्रिय संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 693 हो गई है। बीते दिन मंगलवार को पटना जिले के लगभग 7 हजार लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आई थी। PMCH में कुल 818 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई। इसमें 13 संक्रमित पाए गए। PMCH के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों में से एक झाझा और दो नवादा के निवासी हैं।

राज्य में कोरोना के मामले में पिछले 24 घंटे में दोगुना वृद्धि दर्ज की गई है। जहां प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या सिर्फ 162 थी, वहीं मंगलवार को यह बढ़कर 338 हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1269 हो गई है। हालांकि इस बीच में 24 घंटे में 238 लोग ठीक भी हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना से रिकवरी रेट 98.377% है।

संबंधित खबर -