Corona Updates : तेजी से घट रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 25 हजार 920 नए केस, 492 लोगों की मौत
Corona Updates : देश में पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घटते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 हजार 920 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 492 लोगों की मौत हुई हैं। बीते दिन गुरुवार को 30 हजार 757 मामले दर्ज किए गए थे। यानी कल की तुलना में आज मामले घटे हैं। देश में बीते दिन 66 हजार 254 लोग ठीक हुए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2 लाख 92 हजार 92 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 10 हजार 905 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 19 लाख 77 हजार 238 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, दिल्ली के बात करें तो गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 739 नये मामले सामने आए और महामारी से 5 मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर 1.48% दर्ज की गई है। बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,54,167 हो गयी जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 26,091 पर पहुंच गयी है। आपको बता दें, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 174 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 37 लाख 86 हजार 806 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 174 करोड़ 64 लाख 99 हजार 461 डोज़ दी जा चुकी हैं।