Corona Updates: कोरोना संक्रमण के मामले में फिर से बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 2380 नए मामले, 56 लोगों की मौत

 Corona Updates: कोरोना संक्रमण के मामले में फिर से बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 2380 नए मामले, 56 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 380 नए मामले सामने आए है I जिससे देश में सक्रिय मामलों की संख्या 13 हजार 433 तक पहुंच गई है। 18 मार्च को 2075 केस सामने आए थे। यानी करीब 34 दिन बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। 

भारत में 11 अप्रैल से कोरोना का ग्राफ फिर से ऊपर की ओर बढ़ा है और हर दिन मामलों में इजाफा हो रहा है। एक दिन में कोरोना के 2 हजार 380 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई।  पिछले 24 घंटें में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत हो गई है I जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,22,062 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज गुरुवार की सुबह 8 बजे जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत का एक्टिव केस वर्तमान में 13,433 पर है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.03% हैं वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76% है। पिछले 24 घंटों में 1,231 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,25,14,479 हुई। आपको बता दें पिछले 24 घंटे में 2,380 नए मामले दर्ज किए गए जिससे दैनिक संक्रमण दर 0.53% पहुंच गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.43% है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 187.07 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। 

संबंधित खबर -