Corona Updates : कोरोना के मामले में आई गिरावट, पिछले 24 घंटों में 2,202 नए मामले, कल की तुलना में 11.5% कम

 Corona Updates : कोरोना के मामले में आई गिरावट, पिछले 24 घंटों में 2,202 नए मामले, कल की तुलना में 11.5% कम

देश में कोरोना वायरस के ताजा मामलों की संख्या में गिरावट से लोगों को कुछ राहत मिली है। ताजा आंकड़े बताते हैं कि रविवार को खत्म हुए सप्ताह में रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या में करीब 16% की गिरावट दर्ज हुई है। कम होते मामलों के बीच देश में अप्रैल के तीसरे सप्ताह में संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा था। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2 हजार 202 नए मामले सामने आए हैं।शनिवार की तुलना में रविवार को 11.5% कम केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, रविवार को 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दीI

आपको बता दें 2 मई से 8 मई तक देश में कोरोना के करीब 23 हजार नए मामले मिले थे। वहीं, 9 मई से 15 मई के बीच यह संख्या घटकर 19 हजार 405 पर आ गए हैं। देश में 17 अप्रैल से संक्रमण के आंकड़े दोबारा बढ़ना शुरू हो गए थे। इसके बाद 28 अप्रैल से लेकर 9 मई के बीच देश में हर रोज 3 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इस दौरान केवल 3 मई को संक्रमितों की संख्या 2 हजार 568 रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली-NCR में भारी गिरावट का असर देश के कुल मामलों पर भी पड़ा है। एक ओर जहां दिल्ली में 9 मई को कोविड मरीजों की संख्या 1407 थी। वहीं, 15 मई को यह आंकड़ा गिरकर 673 पर आ गया था। इसके अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश में NCR के सबसे ज्यादा शहर शामिल हैं। इन जगहों पर भी मामलों में कमी देखी गई है।

संबंधित खबर -