Corona Updates :कोरोना संक्रमण के मामले में आई कमी, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 58 हजार नए मामले
Corona Updates : देश में कोरोना संक्रमण के रफ्तार में कमी देखने को मिली हैं। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 58 हजार नए मामले सामने आए हैं। जो कि बीते दिन की तुलना में कम हैं। इससे पहले रविवार को 2 लाख 71 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे। देश में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब 16 लाख से ज्यादा हो चुका हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल कोरोना के ऐक्टिव मरीज 16 लाख 56 हजार 341 तक पहुंच गया हैं। कोरोना से रिकवरी रेट भी कम होकर 94.27% तक पहुंच गई हैं। ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा देश में अब तक आए कुल मामलों का 4.43% हो गया है।
आंकड़ों के अनुसार, आपको बता दें बीते एक दिन में कोरोना से 1 लाख 51 हजार 740 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 8 हजार 209 मामलों की पुष्टि हुई है जो कल की तुलना में 6.02% ज्यादा है। दैनिक संक्रमण दर 19.65% पहुंच गई है।