Corona Updates : कोरोना के मामले में कमी, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 51 हजार 209 नए मामले मिले
Corona Updates : देश में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार गिरावट जारी हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में करीब 34 हजार की गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2 लाख 51 हजार 209 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस महामारी से 627 मरीजों की मौत हो गई। बीते दिन जो आंकड़े जारी हुए थे, उसके मुताबिक 2 हजार 86 हजार 384 नए मामले सामने आए थे। जो कि आज के तुलना में अधिक थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार 443 मरीजों ने इस कोरोना को मात दे चुके है। एक्टिव केस की बात करें तो देश में 21,05,611 ऐसे मामले हैं, जिसके बढ़ने की दैनिक दर फिलहाल 5.18% है। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक टीकों की 1,64,44,73,216 से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस के नए मामले अभी हर दिन ढाई लाख से ज्यादा सामने आ रहे हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 17.75% है और एक्टिव केस 21 लाख से ज्यादा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 551 जिले ऐसे हैं, जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा है, जबकि पिछले हफ्ते ऐसे 527 जिले थे। वहीं 11 राज्य ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से ज्यादा है. सबसे ज्यादा एक्टिव कर्नाटक में हैं। कर्नाटक में 2,67,679 एक्टिव केस हैं।