Corona Updates : कोरोना के मामले में आई कमी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले
Corona Updates : देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में रिकवर होने वालों की संख्या अधिक है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 2.55 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं। कई दिनों के बाद ऐसा हुआ है, जब नए मामलों की संख्या 3 लाख से कम दर्ज की गई है। यही नहीं रिकवर होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों के मुकाबले अधिक है। एक तरफ बीते 24 घंटों में कुल 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले मिले हैं। वहीं दूसरी तरफ बीते 24 घंटे में कोरोना से 2 लाख 67 हजार 753 लोग रिकवर हुए हैं।
जिससे कोरोना के कुल एक्टिव केसों में भी कमी आई है। बीते एक महीने के बाद ऐसा हुआ है, जब एक्टिव केसों में वृद्धि की बजाय कमी दर्ज की गई है। फिलहाल देश भर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 22 लाख 36 हजार 842 है। कोरोना का रिकवरी रेट फिलहाल 93.15% बना हुआ है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 15.52% है और वीकली रेट 17.17% है।
आपको बता दें, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों समेत देश के तमाम इलाकों में लगातार नए केसों में कमी दर्ज की जा रही है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि शायद कोरोना की तीसरी लहर का पीक या तो गुजर चुका है या फिर गुजरने वाली है। देश भर में वैक्सीनेशन की रफ्तार फिलहाल तेज है। देश में अब तक 162.92 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं। कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी के करीब हो जाना बड़ी राहत का संकेत है।