Corona Updates : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार 194 नए मामले, 255 लोगों की मौत
देश में कोरोना संक्रमण के अभी भी हर दिन 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4 हजार 194 नए मामले सामने आए हैं और 255 लोगों की मौत हुई है। इस कोरोना महामारी को मात देते हुए बीते दिन 6 हजार 208 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते दिन गुरुवार को 6 हजार 208 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 42 हजार 219 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 714 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 26 हजार 328 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 179 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 16 लाख 73 हजार 515 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 179 करोड़ 72 लाख 515 डोज़ दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,10,55,540) एहतियाती टीके लगाए गए हैं।