Corona Updates : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 499 नए केस, 255 मरीजों की मौत
Corona Updates : देश में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 499 नए मामले सामने आए है। इस बीच 255 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 23 हजार 598 लोग रिकवर हुए, जिससे अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,22,70,482 है। रिकवरी रेट 98.52% है। फिलहाल 1,21,881 एक्टिव केस हैं, जिसकी दर 0.28% है।
देश में कोरोना के डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 1.01% है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.36% है। गुरुवार को देश भर में 11,36,133 कोरोना टेस्ट हुए थे। अब तक 76.57 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। बता दें देश में कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 177.13 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 2 मरीजों की मृत्यु हुई है और 530 नए मामले सामने आए हैं। भोपाल और सीहोर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई है। राज्य में अब तक कोरोना के कारण 10 हजार 726 नागरिकों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 530 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें भोपाल जिले में सबसे अधिक 104 संक्रमित शामिल हैं।