Corona Updates : कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 85 हजार 914 नए मामले, 665 लोगों की मौत

 Corona Updates : कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 85 हजार 914 नए मामले, 665 लोगों की मौत

Corona Updates : देश में कोरोना संक्रमण के मामले में फिर से इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आज बुधवार के आंकड़े के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 85 हजार 914 नए मामले सामने आए हैं। जो कि बीते दिन मंगलवार की तुलना में 30 हजार अधिक हैं। वहीं, 24 घंटे में 665 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 22 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं।

हालांकि इन सबके बीच राहत कि बात यह भी है कि पिछले 24 घंटे में करीब 3 लाख लोगों ने कोरोना को मौत दी है। बीते एक दिन में कुल 2 लाख 99 हजार 073 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। जिससे कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 3 करोड़ 73 लाख के पार कर चुका है। इसके चलके एक्टिव केसों में लगातार दूसरे दिन कमी दर्ज की गई है। देश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट फिलहाल 93.23% है।

इसके अलावा देश में अब तक मिले कोरोना वायरस के कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों की संख्या 5.55% हो गई है। यही नहीं डेली पॉजिटिविटी रेट भी कम होते हुए 16.16% पर पहुंच गया है। वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 17.33 % बना हुआ है। जिस रफ्तार से लोग कोरोना से रिकवर हो रहे हैं उससे आने वाले दिनों में और कमी देखने को मिल सकती हैं। दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में कोरोना के नए केसों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है, जो कि देश के लिए बड़ी राहत का सबब है।

संबंधित खबर -