Corona Updates : कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 4,041 नए मामले,एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार के पार

 Corona Updates : कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 4,041 नए मामले,एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार के पार

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक बार फिर से बढ़ रहे है I पिछले 24 घंटों में 4 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए है। कोरोना के नए केस मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 21,177 पर पहुंच गया है। वही, केरल में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में 1,370 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 6,990 पर पहुंच गई है।

आज 3 जून, शुक्रवार की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,041 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 02 जून को 3,712 नए मामले सामने आए थे, जबकि 01 जून को 2,745 नए मामले सामने आए थे। आंकड़ों के मुताबिक देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.05% है, जबकि रिकवरी दर 98.8% पर पहुंच चुकी है।

आपको बता दें पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई है I जबकि 2,363 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही सरकार ने पिछले दिनों कोरोना से हुई 6 मौतों के आंकड़े को भी आज साझा किया है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात करें तो वो 0.95% है । गौरतलब है कि अब तक 85.1 करोड़ कोरोना जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,25,379 जांच की गई।

संबंधित खबर -