Corona Updates : कोरोना की तिसरी लहर खत्म होने के कगार पर, देश में पिछले 24 एक दिन में 8,013 नए मामले, 119 लोगों की मौत

 Corona Updates : कोरोना की तिसरी लहर खत्म होने के कगार पर, देश में पिछले 24 एक दिन में 8,013 नए मामले, 119 लोगों की मौत

देश में कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होने के कगार पर है। बीते दिन रविवार को कोरोना संक्रमण के 8,013 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस संक्रमण से 119 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 16,765 लोग रिकवर हुए। इससे देश में अब ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,23,07,686 हो गई। देश में फिलहाल 1,02,601 एक्टिव केस हैं जिसकी दर 0.24% है।

इस समय देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 1.11% है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.17% है। कल रविवार को देश भर में 7,23,828 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 76.74 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। मालूम हो कि कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 177.50 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।

वहीं, दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 484 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.95% दर्ज की गई।इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.95% हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के अब तक 18,59,634 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 26,122 मरीजों की मौत हो चुकी है।

संबंधित खबर -