Corona Updates : कोरोना के आंकड़ों में तेजी से गिरावट, पिछले 24 घंटों में सामने आए 13 हजार 405 नए मामले

 Corona Updates : कोरोना के आंकड़ों में तेजी से गिरावट, पिछले 24 घंटों में सामने आए 13 हजार 405 नए मामले

देश में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से गिरावट जारी है। अब कोरोना की तिसरी लहर खत्म होते दिखाई दे रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 13 हजार 405 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले सोमवार को 16 हजार लोग संक्रमित पाए गए थे।जबकि एक दिन में 34.14 हजार मरीज ठीक हुए जबकि 235 लोगों की जान गई है। इन सबके बीच देश में ओमिक्रोन के एक सब वेरिएंट बीए-2 को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह तेजी से फैलने वाला है और यह खतरनाक भी हो सकता है।

हालांकि भारत के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव जयदेवन ने बताया कि अब बीए-2 सबवेरिएंट से कोरोना की लहर आने की आशंका नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग इस स्ट्रेन के संपर्क में आ चुके हैं हो सकता है कि उन्हें फिर से संक्रमण न हो।देश में इसम रोज की संक्रमण दर 1.24% और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.98% है। वहीं,पिछले 24 घंटे में 10,84,247 लोगों के टेस्ट किए गए।

आंकड़ों के अनुसार, आपको बता दें कोरोना की सभी लहरों में मुंबई बहुत ही ज्यादा प्रभावित रहा। लेकिन अब राहत है। शहर में अब 100 से भी कम नए मामले हैं। एक दिन में 96 केस पाए गए इस तरह अब यहां ऐक्टिव मरीजों की संख्या 1415 हो गई है। पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना से केवल एक मौत हुई। 17 अप्रैल 2020 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि मुंबई में इतने कम कोरोना केस पाए गए हैं।

संबंधित खबर -