Corona Updates : देश में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 4,518 नए मामले

 Corona Updates : देश में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 4,518 नए मामले

देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी हो रही है I पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4 हजार 518 नए मामले सामने आये है I लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है। अब यह आंकड़ा 25,782 पर पहुंच गया है। वही, केरल में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 1,544 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 8,835 पर पहुंच गई है।

आज 6 जून, सोमवार की सुबह 8 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,518 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 05 जून को 4,270 नए मामले सामने आए थे, जबकि 04 जून को 3,962 नए मामले सामने आए थे।आंकड़ों के अनुसार देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.06% है, जबकि रिकवरी दर 98.8% पर पहुंच चुकी है।

आपको बता दें पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की जान गई है जबकि 2,779 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही सरकार ने पिछले दिनों कोरोना से हुई 4 मौतों के आंकड़े को भी आज साझा किया है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 1.6 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 85.3 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 2,78,059 जांच की गई।

संबंधित खबर -