Corona Updates : कोरोना से राहत, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 86 हजार 384 नए मामले, रिकवरी मरीजों की संख्या 3 पार
Corona Updates : देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले 3 लाख से कम दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 86 हजार 384 नए केस सामने आए हैं।इस दौरान 573 लोगों की मौत हुई है। वहीं,रिकवरी मरीजों की संख्या उससे अधिक है। देश में बीते 24 घंटों में 3 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना महामारी को मात दी है। आपको बता दें कि देश में अब एक्टिव केस 22 लाख के करीब है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 3,06,357 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,76,77,328 हो चुकी है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 93.33% है। पिछले 24 घंटे में 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 17.75% हैं।
आपको बता दें, देश में नए साल पर कोरोना की बूस्टर डोज लगना शुरु हो गई है। बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगने के साथ बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ये सबसे पहले दी गई। इससे ये सवाल उठा कि, क्या ये बूस्टर डोज सबको लगेगी। भारत सरकार ने इसपर बड़ा बयान दिया है। सरकार अपनी नीति में बदलाव करते हुए ये फैसला कर सकती है कि सबको बूस्टर डोज नहीं दी जाएगी। हालांकि स्वास्थ्यकर्मियों को प्रीकॉशनरी डोज लगना जारी रहेगी।