Corona Updates : कोरोना संक्रमण के घटते मामलों से राहत, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 72 हजार 433 नए मामले

 Corona Updates : कोरोना संक्रमण के घटते मामलों से राहत, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 72 हजार 433 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी हैं। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 72 हजार 433 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार की तुलना में यह आंकड़ा 6.8% है। बीते दिन बुधवार की बात करें तो कल 1008 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। जबिक इस दौरान 2 लाख 59 हजार 107 लोग कोरोना को मात दे दिए है। इस समय रिकवरी रेट 95.14% है।

इसके अलावा, देश में अभी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15 लाख 33 हजार 921 है। बीते सप्ताह की शुरुआत में यह आंकड़ा 22 लाख के करीब था। जो अब 15 लाख के आसपास आ गया है। एक्टिव केस की दर 3.67% है। अगर डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 10.99% है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट इससे थोड़ा ज्यादा 12.98% पर है।

जानकारी के अनुसार, आपको बता दें बीते दिन बुधवार को कुल 15, 69,449 कोरोना टेस्ट हुए। पूरे देश में अब तक 73.41 कोविड टेस्ट हो चुके हैं। देश में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 167.87 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

संबंधित खबर -