Corona Updates : कोरोना के मामले में मामूली बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 15,102 नए मामले, 278 लोगों की मौत

 Corona Updates : कोरोना के मामले में मामूली बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 15,102 नए मामले, 278 लोगों की मौत

भारत में कोरोना मामलों में मामूली बढोतरी देखी गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 15 हजार102 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 278 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 13, हजार 405 नए मामले दर्ज किए गए थे और 235 लोगों की जान गई थी।राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 31 हजार 377 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 16 हजार 553 एक्टिव केस कम हो गए।

आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल 4 करोड़ 28 लाख 67 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 5 लाख 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक 4 करोड़ 21 लाख 89 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 2 लाख से कम है। कुल 1 लाख 64 हजार 522 लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 22 फरवरी 2022 तक देशभर में 176 करोड़ 19 लाख 39 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन मंगलवार को 33.84 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक करीब 76 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 11 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

संबंधित खबर -