Corona Updates : कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि, पिछले 24 घंटों में 7 हजार 554 नए मामले, 223 लोगों की मौत
Corona Updates : देश में कोरोना संक्रमण के मामले में आज मामूली बढ़ोतरी हुई हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7 हजार 554 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 223 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन मंगलवार को 6 हजार 915 मामले और 180 मौतें दर्ज की गई थीं। यानी कल की तुलना में आज मामले बढ़े हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 85 हजार 680 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 14 हजार 246 हो है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 23 लाख 38 हजार 673 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
वहीं, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 177 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। बीते दिन मंगलवार को 8 लाख 55 हजार 862 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 177 करोड़ 79 लाख 92 हजार 977 डोज़ दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,01,38,994) एहतियाती टीके लगाए गए हैं।