भारत देगा कोरोना को मात, रूसी वैक्सीन देगा भारतीयों का साथ

 भारत देगा कोरोना को मात, रूसी वैक्सीन देगा भारतीयों का साथ

रूस में बने कोरोना के टीके स्पूतनिक वी से भारत में त्गीककरण की शुरुआत हो सकती है| आपकी जानकारी के लिए, देश में बनाए जा रहे दो टीके परीक्षण के तीसरे चरण में हैं जबकि ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और सीरम के सम्मिलित प्रयास से बना टीका भी देश में परीक्षण के तीसरे चरण में है| लेकिन ख़ुशी की बात यह है कि दुनिया में सबसे पहले तैयार रूस का टीका अंतिम परीक्षण के बाद अब उपयोग हो रहा है|

जानकारों के अनुमान के अनुसार भारत सरकार की रूस सरकार से इस टीके के इस्तेमाल को लेकर वार्ता जारी है| केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को घोषणा की थी जुलाई 2021 तक 25 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर दिया जाएगा| वहीँ योजना आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पाल की अध्यक्षता वाली कोरोना वैक्सीन की निगरानी करने वाली समिति ने विगत दिनों प्रेस वार्ता में कहा था कि वैक्सीन को लेकर रूस की सरकार से बातचीत चल रही है|

संबंधित खबर -