18+ लोगों का कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन की विधि
देश में बीते कुछ सप्ताहों से कोरोना महामारी कहर तेजी से जारी है। इस दौरान कोरोना महामारी को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने अठारह एवं अठारह साल से ऊपर के लोगों को कोविड वैक्सिन टीका लगावाने हेतु छूट देने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार द्वारा घोषणा किए जाने के बाद देशवासियों ने राहत की सांस ली है। अगर कोई अठारह या अठारह साल से ऊपर के है तो कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकते है। यह कोरोना टीकाकरण का थर्ड स्टेज है जो आगामी एक मई से शुरूआत होगी।
देष के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने फॉर्मा कंपनियों एवं टॉप डाक्टरों के साथ बैठक करने के बाद यह घोषणा की है। यही नहीं वैक्सीनेषन के लिए राज्यों, औधोगिक प्रतिष्ठानों एवं निजी अस्पतालों को सीधे वैक्सिन निर्माता कंपनी से वैक्सिन खरीदने की भी अनुमति दी है। इसके मुताबिक सीडीएल से हर महीने जारी खुराकों की पचास प्रतिषत आपूर्ति वैक्सिन निर्माता कंपनी केंद्र सरकार को देने का काम करेगी, शेष पचास प्रतिषत वैक्सिन, निर्माता कंपनी द्वारा राज्य सरकार को आपूर्ति की जायेगी।
कोरोना का टीका लगवाने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेषन करवाना होगा। आइये जाने रजिस्ट्रेषन करने की विधि :
अपने कंप्यूटर में cowin.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद अपना आधार नंबर या दस डिजिट का मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके उपरांत आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे ऑपषन में भर दे। ओटीपी भरने के तत्पष्चात् आपका कोरोना वैक्सिन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा तथा आपको तिथि एवं समय की जानकारी दे दी जायेगा।
कोरोना वैक्सिन रजिस्ट्रेशन हो जाने के उपरांत आप निर्धारित समय व तारीख पर वैक्सीनेषन सेंटर जाकर कोरोना टीकाकरण लगवा सकते है।
इसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर कोरोना टीका का दूसरे डोज की तारीख, रेफरेंस आईडी आपको भेज दी जाएगी।
वैक्सीनेषन कराने जाते समय इन पहचान पत्रों को साथ में रखें :-
आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, केंद्र व राज्य सरकार एवं पब्लिक सेक्टर की ओर से जारी पहचान पत्र। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।