राजधानी दिल्ली में कोरोना टीका रजिस्ट्रेशन घर-घर जाकर किया जायेगा

 राजधानी दिल्ली में कोरोना टीका रजिस्ट्रेशन घर-घर जाकर किया जायेगा

दिल्ली सरकार ने कोरोना टीकाकारण को लेकर लोगों को खुशखबरी दी है। अब दिल्ली में सरकार द्वारा बनायी गई टीम घर-घर जाकर कोरोना टीका के लिए रजिस्ट्रेशन करेगी। कोविड-19 कोरोना संक्रमण के मामले दिल्ली में फिर से बढ़ने शुरू होने लगे है तो भी लोग कोरोना टीकाकरण में लोग देरी कर रहे है। सभी जिलाधिकारियों को दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के संकेत दिए है। राजधानी दिल्ली के सभी जिलों में आंगनवाड़ी कर्मियों एवं डिफेंस कर्मियों की टीमें गठित की है। यह टीम दिल्ली के लोगों को टीकाकरण में सहायता करेगी।


सरकार द्वारा बनी टीमों को 60 वर्ष के ऊपर के लोगों का पता एवं फोन नंबर वोटर लिस्ट के द्वारा दिया जाएगा। टीम लोगों के घरों में पहुचने के बाद टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेगी तथा रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकेंद्र की जानकारी देगी। कोरोना टीकाकरण पर फैली भ्रांतियों को इन टीमों के द्वारा दूर किया जायेगा। कोरोना टीका लिए हुए व्यक्ति से नए लोगों को बात करायी जाएगी जिससे डर, भय व शंका ना रहे।


इस दरम्यान् पदाधिकारियों द्वारा कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया किया जाएगा। राजधानी दिल्ली की आबादी दो करोड़ से अधिक है जिसमें दो लाख तेहतर हजार लोगों ने तेरह मार्च तक कोरोना टीका लगवाया है। जिससे पता चलता है कि कोरोना टीका लेने वालों की संख्या कम है।


कोरोना संक्रमण के बढ़ोतरी को देखते हुए बेघरों को टीका लगाया जाएगा। बेघरों को कोरोना टीका के लिए शहरी आश्रय सुधार बोर्ड तैयारी कर रहा है। सेंटर फाॅर होलिस्टिक डेवलपमेंट संस्था के निदेशक सुनील कुमार अलेदिया ने कहा कि 56 सरकारी कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर बेघरों को टीका लगाा जाएगा। बेघरों का टीकाकरण के लिए पंजीकरण का शुरू कर दिया गया है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -