बिहार के निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सिन 250 रूपय में लगेगा

 बिहार के निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सिन 250 रूपय में लगेगा

बिहार राज्य में कोरोना के खिलाफ तीसरे चरण का टीका करण रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू कर दिया जायेगा।रजिस्ट्रेशन के उपरांत कोरोना टीका करण मंगलवार से दी जायेगी।कोरोना टीका करण की व्यवस्था सरकारी एवं प्राइवेट दोनों अस्पतालों में की गयी है। प्राइवेट हाॅस्पीटलों में कोरोना टीका के लिए 250 रूपये शुल्क के रूप में देने होगें।जब कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना टीका मुफ्त दी जायेगी।प्राइवेटअस्पतालों में 250 रूपये शुल्क में 150 रूपये वैक्सीन चार्ज तथा 100 रूपये निजी अस्पताल प्रशासनिक चार्ज शामिलहै।कोरोना टीका करण मंे रजिस्ट्रेशन हेतु मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है।

इस तीसरे चरण के कोरोना वैक्सीनेशन के अंतर्गत अधिक उम्र 60 वर्ष से अधिक के लोगों को दिया जायेगा इसके साथ ही वैसे लोगों को भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी जोआयु वर्ग 45 से 59 वर्ष के है जो गंभीर किस्म की बीमारी से पीड़ित है।
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया किस सरकार की ओर से भुगतान के आधार पर प्राइवेट हाॅस्पीटलों को कोरोना वैक्सिन उपलब्ध करायी जायेगी।कोरोना वैक्सिन लेने वालों को रजिस्ट्रेशन के समय ही अस्पताल व तिथि का चयन करने का विकल्प दिया गया है।टीका करण में कहा गया है कि अगर पहली डोज सरकारी अस्पताल में लेते है तो निजी अस्पताल में भीअगर चाहे तो वो कोरोना टीका का दूसरा डोज ले सकते है।

एक मोबाइल नंबर पर परिवार के चार सदस्यों का रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन उपरांत निर्धारित समय पर टीका नहीं लेने पर रजिस्ट्रेशन रद्द करना होगा तब फिर से रजिस्ट्रेशन मिलेगा।
कोरोनाटी का करण के तीसरे फेज के अंतर्गत करीब एक करोड़ आठ लाख नागरिकों का टीका करने का लक्ष्य रखा गया है। एक जनवरी 2022 की तिथि से वरीय नागरिकों की उम्र सीमा का निर्धारण होगी।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -