अब जानवरों में भी मिला कोरोना का संक्रमण?
अब तक कोरोना सिर्फ इंसान से इंसान में फैल रहा था लेकिन अब यह और भी ज्यादा घातक और संक्रामक हो गया है। देशभर में कोरोना के चलते कोहराम मचा हुआ है और अब इस बीच खबर आयी है कि संक्रमण का माध्यम जानवर भी हो गए हैं।अब जानवरों में भी कोरोना के लक्ष्ण दिखने लगे हैं.
हैदराबाद स्थित नेहरू जूलोजिकल पार्क में 8 एशियाई शेरों में एक वायरस का पता चला है जो कोरोना के लक्षणों से मेल खाता दिखा है. कहा जा रहा है कि 29 अप्रैल को सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलेक्युलर बॉयोलाजी (CCMB) ने नेहरू जूलोजिकल पार्क के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी कि आरटी -पीसीआर टेस्ट में 8 शेर पॉजिटिव मिले हैं. लेकिन यह वायरस कोरोना के है, इसकी पुष्टि अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है।
जूलोजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉक्टर सिद्धानंद कुकरेती ने खुद कहा है कि शेरों में कोरोना के लक्षण देखे गए हैं. डॉक्टर कुकरेती ने कहा, ये सच है कि शेरों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं, लेकिन हमें अभी इन शेरों की CCMB से आरटी-पीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट मिलनी बाकी है. रिपोर्ट मिलने के बात ही इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी दी जाएगी.