कोरोना की ब्रिटिश स्ट्रेन ने बढ़ाई टेंशन, लाॅकडाउन फिर से लगने की आहट

देश में कोविड-19 कोरोना का फिर बढ़ोतरी तेजी से हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जानकारी के अनुसार देश में नए 47,262 कोरोना संक्रमित मरीज पिछले चैबीस घंटे में दर्ज किए गए है तथा कोरोना मरीजों में 275 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश में कुल 11734058 कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज किए जा चुके है। कोरोना की संक्रिमतों की संख्या 3,68,377 है। कोरोना से मौत 1,60,441 हो चुकी है।
गत् मंगलवार को पंजाब के सीमए अमरिंदर सिंह ने कहा कि 401 कोरोना वायरस के नमूनों की जीनोम सीक्वेसिंग हुई है जिसमें ब्रिटिश स्ट्रेन की 81 फीसदी पुस्टि हुई है। इसी दौरान कोरोना टीकाकरण का दायरा केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाने की अपील की गयी है। ब्रिटेन, ब्राजील, दक्षिण अफ्रिका के कोरोना स्ट्रेन से संक्रमित की संख्या 795 हो गया है।
मंगलवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल ने बताया कि 40,715 कोरोना संक्रमित के नए मामले दर्ज किए गए है। जिसमें छह राज्यों से 80.9 फीसदी संक्रमित दर्ज है। महाराष्ट्र राज्य में कोविड-19 कोरोना के कुल मामलें 25,33,026 है। अब तक इस राज्य में कोरोना से 53,589 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्र सरकार सभी राज्यों से सतर फिसदी आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने को कहा है। इसके साथ ही साथ कोरोना टीकाकरण में भी तेजी लाने के संकेत दिए है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।
