बिहार में कोरोना के दैनिक आंकड़ें हजार तक सिमटे

 बिहार में कोरोना के दैनिक आंकड़ें हजार तक सिमटे

बिहार में कोरोना की रफ्तार अब धीर-धीरे कम होने की तरफ बढ़ चली है. लगातार संक्रमण दर की कमी दर्ज की जा रही है. शनिवार को राज्य में कोरोना आंकड़े हजार की दहलीज पर आकर रुक गए. ऐसा कहा जा रहा है कि Lockdown की वजह से यह कमी दर्ज की गयी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों पर गौर करे तो शनिवार को पिछले 24 घंटे में पूरे बिहार में 1007 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. इसके साथ कुल एक्टिव केसों की संख्या घटकर 9627 पहुंच गयी है.

हालांकि अभी भी राजधानी पटना में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. अन्य जिलों के अपेक्षा पटना में 71 मरीज मिले हैं. राज्य के कई जिलों में संक्रमण का आंकडा तीन अंकों के आंकडें को भी नहीं छू पाया है और यह लगातार कम हो रहा है.

उधर राज्य सरकार कोरोना के तीसरे लहर की संभावनाओं पर ध्यान देने लगी है. स्वास्थ्य व्यवस्था पुख्ता रखने के लिय राज्य स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

संबंधित खबर -