कोरोना का कहर : इंदौर में विवाह समारोहों को प्रशासन ने मंजूरी देने से इंकार किया

 कोरोना का कहर : इंदौर में विवाह समारोहों को प्रशासन ने मंजूरी देने से इंकार किया

शादी विवाह समारोहों पर भी कोरोना का साया पड़ने लगा है। हिंदू समुदाय में सोमवार से वैवाहिक मुहूर्त शुरू होने वाला है। लेकिन मध्यप्रदेष के इंदौर में कोविड-19 वायरस कोरोना की वजह से प्रषासन द्वारा विवाह समारोह करने की अनुमति नहीं दी गयी है। विवाह समारोह की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दिए जाने से सैंकड़ों शादियां कैन्सिल हो गई और लागों की योजना कोरोना महामारी की वजह धरी की धरी रह गई।
रविवार को जिलाधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि कोरोना कहर के बीच शादी समारोहों की अनुमति अभी जिलें में नहीं दिया जा सकता है। कोरोना महामारी से हमें अन्य आम लोगों की सेहत की चिंता है। कोरोना संक्रमण की तीव्र गति से बढ़ोतरी होने से प्रशासन द्वारा गत् शनिवार को निर्णय लिया कि 12 अप्रैल से इंदौर नगर क्षेत्र में जारी कर्फ्यू 23 अप्रैल तक लागू रहेगी।
इंदौर होटलियर्स एससोसिएषन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने कहा कि स्थानीय होटलों और वैवाहिक हॉलों में अप्रैल व मई महीने अंतर्गत लगभग पंद्रह सौ शादियों की बुकिंग थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से अधिकांष लोगों ने शादियों की बुकिंग कैंसिल कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि स्थानिय होटल उधोग को शादियां कैन्सिल होने से करीब दो सौ करोड़ रूपये का नुकसान होने का अनुमान है।
मघ्यप्रदेष के इंदौर में कोरोना संक्रमितों के सबसे ज्यादा मामले पाए गए है। जिसके कारण मेडिकल ऑक्सीजन व कोरोना संक्रमितों के ईलाज में काम आने वाली रेमडेसिविर इंजेक्षन की कमी देखने को मिली है। कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में बेड बड़ी मुष्किल से मिल पा रहा है। स्ववास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार मध्यप्रदेष के इंदौर जिले में अब तक कुल 89317 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है जिसमें ईलाज के दरम्यान् 1047 कोरोना संक्रिमतों की मौत हो गई है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -