कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 72330 संक्रमित, 459 की मौत

 कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 72330 संक्रमित, 459 की मौत

कोरोना वायरस का दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। देश में बीते चैबीस घंटे में कोरोना से 72330 नए संक्रमित एवं 459 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से अब तक देश में कुल 1,22,21,665 मामले सामने आए है। जिसमें 1,14,74,683 संक्रमित लोगों की रिकवर हुई है। अभी देश में 5,84,055 कोरोना से एक्टिव केस है। इस तरह से कोरोना संक्रिमतों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि इस दौरान कोरोना टीकाकरण में भी तेजी आई है। कोरोना वैक्सीनेशन अब तक 6.5 करोड़ लोगों का किया गया है।


कोरोना संक्रमितों के मामलोें में दस अक्टूबर के बाद गिरावट दर्ज की गयी थी। परंतु एक बार फिर कोरोना संक्रमितों में वृद्धि से यह आंकड़ा सत्तर हजार के पार पहुंच गया है जो कि चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना संक्रमितों से मृतकों की संख्या 1,62,927 हो गयी है। देश के कुछ राज्यों में हालात चिंताजनक है। चैबिस घंटे में 72 हजार नए संक्रमितों में से अकेले महाराष्ट्र से 39 हजार से ज्यादा नए मामले आए है। कोरोना रोकथाम हेतु कई शहरों में नाइट कफ्र्यू एवं कई तरह की पाबंदियां लगायी गयी है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे पूर्व बुधवार को महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों को कोरोना बढ़ोतरी का चिंता का वजह करार दिया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल कोरोना संक्रमितों केसों में से 85 फीसदी केस इन्हीं आठ राज्यों से मिले है। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना से हालत बिगड़ते दिख रहे है।
राजधानी दिल्ली में पिछले एक दिन में कोरोना के 1,819 नए केस आए है जिसमें ग्यारह लोगों की मौत हुई थी। राजधानी दिल्ली के अलावा कोरोना महामारी का कहर चंडीगढ़ और पंजाब में देखने को मिल रहा है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -