कोरोना के नए मामलों में लगी लगाम, मौत के आंकडें अब भी 4 हजार के पार

 कोरोना के नए मामलों में लगी लगाम, मौत के आंकडें अब भी 4 हजार के पार

देश में एक लम्बे समय के बाद अब थोड़ी राहत की खबर आ रही है. कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों की रफ्तार अब कम होनी शुरू हो गई है. महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या में धीरे धीरे कमी देखी जा रही है. इसे राज्‍यों की ओर से लगाए गए प्रतिबंध का असर ही कहा जायेगा कि कोरोना का ग्राफ अब नीचे आना शुरू हो गया है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों की बात करे तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,81,386 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4106 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 49 लाख 65 हजार 463 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 35 लाख 16 हजार 997 एक्टिव केस हैं जबकि 2 करोड़ 11 लाख 74 हजार 76 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 74 हजार 390 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है.

संबंधित खबर -