कोरोना की तीसरी लहर अंतिम कगार पर, पिछले 24 घंटे में 30,757 नए मामले, एक्टिव मामले में भारी कमी
कोरोना की तीसरी लहर अब अंतिम कगार पर है। देश में पिछले 24 घंटे में 30 हजार 757 मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 67 हजार से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दे दिए हैं। देश में रिकवरी रेट 98.03% है। कोरोना के एक्टिव केस में भी भारी गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में आज 3.3 लाख एक्टिव केस शेष रह गए हैं।
केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 30,757 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 3,32,918 एक्टिव मामले हैं। रिकवरी रेट में भी सुधार है।बीते दिन बुधवार को 67,538 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है। इसके साथ ही रिकवरी का आंकड़ा 4,19,10,984 को पार कर गया है। आपको बता दें कि 24 घंटे में 11,79,705 सैंपल की कोरोना जांच की गई है।
इसके अलावा, दिल्ली में बीते दिन बुधवार को कोरोना संक्रमण के 766 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 5 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर आंशिक रूप से घटकर 1.37% रह गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड के कुल मामले बढ़कर 18,53,428 हो गए हैं जबकि 26,086 लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को 756 मामले सामने आये थे, पांच लोगों की जान गई थी और संक्रमण दर 1.52 प्रतिशत थी।