Coronavirus : कोरोना के मामले में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटों में 2593 नए मामले, 44 लोगो की मौत

 Coronavirus : कोरोना के मामले में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटों में 2593 नए मामले, 44 लोगो की मौत

देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण मामले ने वृद्धि हो रही हैI पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2593 नए मामले सामने आए हैंI जिसके बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15973 हो गई हैI स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आकंड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक कोरोना से एक दिन में 44 लोगों की मौत हो चुकी हैI जिससे मृतकों का आंकड़ा 5,22,193 तक पहुंच गया हैI इसके अलावा 1755 मरीजों को कोरोना से मुक्ति भी मिली हैI

देश में कोरोना के कुल आंकड़े की बात करें तो अब तक कोरोना के चपेट में 4 करोड़ 25 लाख 19 हजार 479 लोग आ चुके हैंI वही, 5 लाख 22 हजार 193 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई हैI वहीं, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य एक बार फिर कोरोना पाबंदियों को लागू कर रहे हैंI कई राज्यों में मास्क का पहनना एक बार फिर जरूरी कर दिया गया हैI

आपको बता दें राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना का ऐलान हुआ है तो वहीं, उत्तर प्रदेश की सरकारों ने कई जिलों में भी मास्‍क लगाना अनिवार्य कर दिया हैI मुख्यमंत्री योगी आदिय्नाथ  के निर्देश पर आदेश जारी किया है कि गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर और लखनऊ में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य होगाI

संबंधित खबर -