मुढ़ी बकापुर की सड़क निर्माण कराने हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सौंपा ज्ञापन
औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मुढ़ी बकापुर में पिछले लंबे समय से गांव की प्रवेश आईसीसी सड़क टूटी हुई है जिस कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस समस्या को देखते हुए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुलंदशहर के जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह को मुलाकात कर लिखित पत्र देकर सड़क का तत्काल पुनर्निर्माण निर्माण कार्य कराने की मांग की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल को बताया कि मुढ़ी बकापुर में प्रवेश करने के साथी शुरू होने वाली सड़क अब से लगभग 25 वर्ष पूर्व बनी थी जो कि वर्तमान समय में जगह से उखड़ चुकी है एवं गड्डायुक्त हो चुकी है जिस कारण गांव के बुजुर्ग एवं स्कूली बच्चों को पैदल चलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन का प्रतिनिधिमंडल जनपद बुलंदशहर के जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह से मुलाकात कर लिखित देकर समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन भ्रष्टाचार मुक्त भारत आंदोलन के साथ-साथ गांव के विकास को लेकर भी कार्य कर रहा है। इस दौरान चौधरी प्रवीण भारतीय, पिंटू प्रधान ,महेश लोधी ,मोनिस खान, बॉबी गुर्जर ,मनजीत मंडार, विकास गुर्जर ,सचिन लोधी ,दीपक सैनी ,राजकुमार सैनी आदि लोग मौजूद रहे I