महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बनाया जाएगा मतगणना केन्द्र-जिलाधिकारी
वैशाली जिलाधिकारी उदिता सिंह ने पदाधिकारियों की टीम के साथ स्थानीय डीआर सी सी भवन के पास महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई)का निरीक्षण किया और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के लिए इस संस्थान में बज्रगृह -सह-मतगणना केन्द्र बनाने का निर्णय लिया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021के अवसर पर मतगणना का कार्य जिला स्तर पर कराने का राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला धिकारी के द्वारा महिला आईटीआई का निरीक्षण किया गया एवं पदाधिकारियों को बज्रगृह-सह-मतगणना स्थल के लिए इसे तैयार करने का निर्देश दिया गया।
भवन के अंदर मतगणना कक्षों को चिन्हित किया गया एवं उनमें बेरिकेटिंग कराने का निर्देश जारी किये गए. इस मौके पर कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल, हाजीपुर (वैशाली)को दिया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हाजीपुर,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, वैशाली,नोडल पदाधिकारी,बज्रगृह एवं ईवीएम कोषांग, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, वैशाली उपस्थित थे।