कॉरपोरेट भक्त मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल और ग्रामीण भारत बन्द का व्यापक असर : ऐक्टू
मेहनतकशों और उनकी आजीविका को बचाओ, लोकतन्त्र और संविधान बचाओ नारे तथा कॉरपोरेट-पूंजीपति भक्त विनाशकारी मोदी सरकार को 2024 के चुनाव में सबक सिखाओ के आह्वान पर आहूत देशव्यापी हड़ताल व ग्रामीण भारत बन्द को सफल बनाने के लिए आज लहेरियासराय रेलवे स्टेशन से ऐक्टू व इससे जुड़े संगठन खेग्रामस, रसोइया संघ, बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट) और बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के संयुक्त बैनर तले मार्च निकाला जो चट्टी चौक, पुलिस लाइन, टावर, लोहिया चौक, होते हुए पोलो मैदान पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया।
मार्च का नेतृत्व ऐक्टू के जिला सचिव डॉ उमेश प्रसाद साह, खेग्रामस राज्य कार्यकारणी सदस्य देवेन्द्र कुमार, जिला नेता हरि पासवान, निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव भोला पासवान, आशा संघ (गोपगुट) के रेणु देवी, शोभा देवी, मो रोजिद ने किया। बिहार के आम जनों, मजदूरों, किसानों, छात्र नौजवानों ने हड़ताल का व्यापक समर्थन दिया। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए खेग्रामस के राज्य कार्यकारणी सदस्य देवेन्द्र कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के देश विरोधी, मजदूर- किसान व बेरोजगार- छात्र विरोधी कॉरपोरेट कम्पनी राज भक्त मोदी सरकार के विनाशकारी नीतियों के खिलाफ कल होने वाले देशव्यापी हड़ताल व ग्रामीण भारत बन्द को बिहार के आम जनों, मजदूरों, किसानों, छात्र नौजवान हड़ताल में शामिल हुए।
ऐक्टू के जिला सचिव डॉ उमेश प्रसाद साह ने कहा कि हड़ताल में मोदी सरकार का 10 साल, रसोईयों, आशा -आंगनबाड़ी कर्मियों का बुरा हाल, सभी स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी घोषित करो,पूर्णकालिक कर्मी का दर्जा और वेतनमान दो की। इस अवसर पर नेताओं ने धन्यबाद देते कहा कि मैट्रिक परीक्षा के मद्देनजर यातायात को बाधित नही करने का निर्णय लिया था। हड़ताल को सफल बनाने के लिए अभिभावकों व परीक्षार्थियों से समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचकर समर्थन दिया और मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा का इजहार किया।