रोटरी चाणक्या के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों का सफल मोतियाबिंद का ऑपरेशन
पटना, सामाजिक संगठन रोटरी चाणक्य के सौजन्य से नाला रोड पटना स्थित श्री बालाजी नेत्रालय में जरूरतमंद लोगों का सफल मोतियाबिंद का ऑपरेशन डॉ शशि मोहनका के द्वारा किया गया। रोटरी चाणक्या के सौजन्य से श्री बालाजी नेत्रालय के डॉ शशि मोहनका के द्वारा10 मरीजों का मोतियाबिंद का जांच एवं निशुल्क ऑपरेशन किया गया।
यह भी पढ़े : आज है सगाई, और आज ही हो जायेगी तेजस्वी की शादी भी
डॉ शशि मोहनका जो पटना के जाने माने नेत्र विशेषज्ञ और समाजसेवी हैं। उनकी ख्याति पूरे भारत में है और उन्हें मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं कई सम्मानित मंचो द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है।
उनका मानना है कि परिजनों के सामने ऑपरेशन करने से उनका आत्मविश्वास बढ जाता है ,साथ ही मरीजों का डर एवं भय भी खत्म हो जाता है।
यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला, 2024 तक जारी रहेगी प्रधानमंत्री आवास योजना
इस अवसर पर रोटरी चाणक्या की अध्यक्ष रोटेरियन अर्चना जैन ने कहा कि रोटरी चाणक्या के सारे सदस्य लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। मौके पर रोटरी चाणक्या के सचिव अभिषेक अपूर्व, पटना के जाने-माने डॉक्टर श्रवण कुमार, रोटेरियन नीना मोटानी, रोटेरियन डॉ नम्रता आनंद , एवं अन्य रोटेरियन उपस्थित थे।रोटेरियन डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि रोटरी चाणक्या निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर है। इसके सभी सदस्य अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की सेवा करते हैं।