बिहार में 24 घंटे में बढ़ें COVID के मरीज़, 662 नये संक्रमितों की पहचान हुई

 बिहार में 24 घंटे में बढ़ें COVID के मरीज़, 662 नये संक्रमितों की पहचान हुई

बिहार में तीन महीने बाद कोरोना के 662 नये संक्रमितों की पहचान हुई। इसके पूर्व 25 दिसंबर को राज्य में 668 नये संक्रमित मिले थे। राज्य में पिछले 24 घंटे में 63,846 सैंपलों की जांच की गयी। पटना सहित 16 जिलों में कोरोना के 10 से अधिक संक्रमित मिले, जबकि शेष जिलों में 10 से कम संक्रमितों की पहचान की गयी। वहीं, इलाज के बाद 204 संक्रमित स्वस्थ हो गए, जबकि इलाज के दौरान दो संक्रमितों की मौत हो गयी। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2363 हो गयी है। वहीं, राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.52 फीसदी है। गौरतलब है कि गुरुवार को 468 मरीज मिले थे। इस तरह पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ी है।

पटना में सर्वाधिक 287 नये संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पटना में सर्वाधिक 287 नये संक्रमित मिले। वहीं, औरंगाबाद में 22,बेगूसराय में 11, भागलपुर में 31, भोजपुर में 11, गया में 35, जहानाबाद में 30, मुजफ्फरपुर में 24, नालंदा में 10, नवादा में 14, रोहतास में 16, समस्तीपुर में 24, सारण में 14, सीवान में 11, वैशाली में 12 और पश्चिमी चंपारण में 10 नये संक्रमितों की पहचान की गई।

राज्य में अबतक 2.38 करोड़ सैंपल की हो चुकी है जांच
राज्य में अबतक 2 करोड़ 38 लाख 25 हजार 578 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है। राज्य में अबतक 2,66,677 संक्रमितों की पहचान हुई हैं और इनमें 2,62,733 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित 1580 मरीजों की मौत हो चुकी है।

गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो
केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की शुक्रवार को बिहार समेत विभिन्न राज्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइड-लाइन का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है।

साथ ही जांच और टीकाकरण बढ़ाने, का़ंटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर देने तथा मास्क का उपयोग के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चत करने का निर्देश बिहार समेत अन्य राज्यों को दिया गया है। बैठक में बिहार की ओर से मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे।

संबंधित खबर -