Covid Vaccination Drive: प्रधानमंत्री मोदी ने देश को किया संबोधित, कहा- देसी वैक्सीन है सस्ती
दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण आज भारत में शुरू किया जा चुका है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस मौके पर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सब लोग पूछ रहे थे कि वैक्सीन कब बनकर तैयार होगी। आज वैक्सीन बनकर तैयार हो गई है और भारत अपने टीकाकरण शुरू कर रहा है। इस बीच पीएम मोदी ने भारत की वाक्सीन की तुलना विदेशों की वैक्सीन से की है।
उन्होंने बताया कि विदेश की वैक्सीन के मुकाबले भारत में बनी वैक्सीन बहुत ही सस्ती है और इनका उपयोग भी उतना ही आसान है। उन्होंने कहा कि विदेश की तो कई वैक्सीन ऐसी हैं जिनकी कीमत 5 हजार रुपये हैं और उनकी देखरेख भी कठिन है. उन्हें -70 डिग्री तापमान में रखना होता है।
पीएम ने कहा, “वहीं भारत की वैक्सीन स्टोरेज से लेकर ट्रांसपोर्ट तक भारत की परिस्थितियों के अनुकूल है। ये वैक्सीन ही हमें कोरोना की लड़ाई में जीताएगी।पीएम ने आगे अपने संबोधने ने कहा, पहले हम मास्क, पीपीई किट, वैंटिलेटर जैसी चीजों के लिए विदेशों पर निर्भर थे लेकिन आज अब हम इन सब चीजों के निर्माण में आत्मनिर्भर हो गए हैं और इनका निर्यात भी कर रहे हैं|”
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n