CPJ का भारत सरकार से आग्रह, कश्मीरी पत्रकारों को जेल से करें रिहा
पत्रकारों के लिए काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (CPJ) ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि कश्मीरी पत्रकारों को जेल से रिहा किया जाए। बता दें न्यूयॉर्क स्थित कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स ने भारत सरकार से मांग की है कि पत्रकार सज्जाद गुल को फौरन रिहा किया जाए।
जानकारी के मुताबिक, सज्जाद गुल को पिछले दिनों उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब उन्होंने सरकार विरोधी एक प्रदर्शन का वीडियो शेयर किया था। पत्रकारों की निगहबानी करने वाली संस्था ने शनिवार को कहा कि एक छात्र और स्वतंत्र पत्रकार सज्जाद गुल की गिरफ्तारी बहुत परेशान करने वाली खबर है। अधिकारियों को उनकी पत्रकारिता के खिलाफ चल रही जांच को फौरन रोक देनी चाहिए।
आपको बता दें देशद्रोह के मामले में भारतीय सुरक्षाबलो ने गुल को बुधवार रात उत्तर पूर्वी कश्मीर में शाहगंद स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। उनके परिवार ने बताया गुल को मुताबिक उन्हें सेना के जवानों ने गिरफ्तार किया और फिर पुलिस को सौंप दिया। उससे दो दिन पहले सोमवार को गुल ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें मुठभेड़ में मारे गए एक उग्रवादी के परिजनों को विरोध प्रदर्शन करते देखा जा सकता था।