सृजन घोटाले की सुनवाई 29 को
डीआरडीए की 89 करोड़ रूपए की अवैध निकासी मामले की सुनवाई अब 29 सितम्बर को होनी है| नीलाम पत्र पदाधिकारी के अवकाश में रहने के कारण मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी|
दो बैंकों के विरुद्ध दायर किया गया नीलाम पत्र
राशि की वसूली के लिए डीआरडीए के निदेशक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बैंक ऑफ़ बरोदा और इंडिया बैंक के खिलाफ अलग अलग नीलाम पत्र दायर किया है| दोनों नीलाम पत्रों की सुनवाई डीडीसी सह नीलाम पत्र पदाधिकारी सुनील कुमार कर रहे हैं|
बैंकों कि पैरवी पर नहीं हुई सुनवाई दोनों ही बैंकों के अधिवक्ता केशव झा ने बताया कि बैंकों की तरफ से मंगलवार को पैरवी की गयी थी जिसकी सुनवाई नहीं हुई| बता दिया जाए की 7 अगस्त 2017 को सृजन घोटाला समक्ष आने के बाद सभी कार्यालयों में जांच कराई गयी थी| जांच में पाया गया कि डीआरडीए की राशि की भी अवैध निकासी हुई है|
AB BIHAR NEWS