Crime News : सुपौल में बेखौफ अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षक को गोली मारकर की हत्या

 Crime News : सुपौल में बेखौफ अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षक को गोली मारकर की हत्या

बिहार के सुपौल जिले के राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के तमुआ गांव में बीते दिन रविवार की रात अपराधियों ने एक रिटायर्ड शिक्षक पुष्पलाल मेहता की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी परिजनों को आज सोमवार की सुबह हुई जब शव को दरवाजे के आगे कटहल पेड़ के पास खून से लतपथ देखा। मृतक की पीठ में बाईं तरफ गोली लगने के निशान से पता चला कि बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है।

घटना के संबंध में मृतक के बड़े बेटे शम्भू मेहता ने बताया कि घटना की रविवार की रात घर में पिता और बहन के अलावा विधवा भाभी थी। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक शादी समारोह में ससुराल वीरपुर गये थे। घर पर पिता की देखभाल के लिए बहन को बुलाया था। रात में सभी लोग खाना खा कर अपने-अपने कमरे में सो गए। सुबह जब बहन जगी तो पिता को कमरे में नहीं देखा। जब वह दरवाजे पर गई तो देखा कि कटहल के पेड़ के पास खून से लतपथ पिता का शव पड़ा हुआ था।

इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ गणपति ठाकुर, ओपी अध्यक्ष बैजू कुमार वहां पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने मृतक के बेटे शम्भू मेहता और परिजनों के बयान पर मृतक की विधवा बहू मीना देवी के कमरे की तलाशी ली। पुलिस ने मीना देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।एसडीपीओ ने बताया कि हत्या का कारण प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबर -