कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता लेकर पटना IGIMS में चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता और उसके बाद हत्या से पूरे देश के डॉक्टरों में आक्रोस है I इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जरिए इस हमले के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है I इसी क्रम में राजधानी के अहम अस्पताल में गिने जाने वाले इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी आइजीआइएमएस में डॉक्टर प्रदर्शन पर बैठ गए, जिससे आपातकालीन सेवा बाधित हो गई I
आपको बता दें धरने पर बैठे इन डॉक्टरों का कहना था कि हमारी मांग यही है कि अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले, ताकि दूसरा कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके I धरने पर बैठे डॉक्टर किसलय ने बताया कि महिला डॉक्टर के साथ रेप करके बेरहमी से हत्या की गई. सब जानते हैं कि उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ दिखता है कि कितने अत्याचार के बाद महिला डॉक्टर को मारा गया था. हम लोग पहले से ही स्ट्राइक पर थे. ओपीडी हमारी बंद थी.
उन्होंने का कि हम लोग इसी रूप में चलना चाह रहे थे, लेकिन 14 अगस्त की रात में जो घटना घटी I हजारों की संख्या में लोग पुलिस प्रशासन के रहते हुए अस्पताल में घुसकर न केवल डॉक्टर और पेशेंट बल्कि उनके रिश्तेदारों को भी मारा धमकाया गया I हम सभी लोगों के मन में एक डर बैठ चुका है I आज आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुआ, कल वह हमारे कॉलेज में भी हो सकता है I हमारे यहां रात में महिला इंटर्न और डॉक्टर ड्यूटी करती हैं और सुबह निकलती हैं I सिक्योरिटी हमारे यहां है लेकिन अभी तक कोई पुख्ता कानून नहीं बना है, जिससे हम लोगों को प्रोटेक्शन मिले I