समस्तीपुर में लुट की बड़ी वारदात को अपराधियों ने दिया अंजाम, फ्लिपकार्ट के दफ्तर से 17 लाख रुपये लूटे

 समस्तीपुर में लुट की बड़ी वारदात को अपराधियों ने दिया अंजाम, फ्लिपकार्ट के दफ्तर से 17 लाख रुपये लूटे

समस्तीपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के दफ्तर से 17 लाख रुपये लूट लिए। अपराधियों ने दफ्तर के कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर कैश काउंटर को अपने कब्जे में लेकर 17 लाख रुपये लूट लिए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 3 बाइकों पर 6 की संख्या में आए अपराधियों ने नकाबपोश के साथ-साथ हेलमेट भी लगाए हुए थे। आते ही हथियार के बल पर सभी कर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद जमा राशि को लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधियों ने पहले दफ्तर में लगे CCTV कैमरा व उसके हार्ड डिस्क को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वही कर्मी का कहना है कि पिछले 3 दिनों से बैंक बंद होने के कारण इतनी भारी मात्रा में कैश जमा हो गई थी। फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV खंगाल कर अपराधियों की पहचान कर रही है।

संबंधित खबर -