हाजीपुर में अपराधियों ने HDFC बैंक से लूटे 1 करोड़ 19 लाख रुपये

 हाजीपुर में अपराधियों ने HDFC बैंक से लूटे 1 करोड़ 19 लाख रुपये

बिहार में वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में बेखौप अपराधियों ने दिनदहाड़े HDFC बैंक से 1 करोड़ 19 लाख रुपये की लूट ली। उसके बाद अपराधियों ने हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। अपराधियों का यह वारदात सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गया है। यह घटना बैंक खलने के थोड़े देर बाद ही अपराधियों ने इस घटना का अंजाम दिया।

इस घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि बैंक को लूटने के लिए बाइक से पांच अपराधी आए और बैंक के अंदर घुसकर हथियार के बल पर 1 करोड़ से ज्यादा रुपये लूटकर फरार हो गए। अपराधियों की संख्या 5 बताई जा रही है। बैंक लूटी घटना का सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर इस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी देखे : दीघा में शराब माफियाओं और पुलिस के बीच झड़प

वही, घटना के बाद HDFC बैंक के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया। मीडिया को भी बैंक के अंदर आने से रोक दिया गया। इस घटना की पुष्टि एसपी मनीष कुमार ने की है। इस घटना के बाद से ही पुलिस नाकेबन्दी कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है।

आपको बता दें कि पुलिस अपराधियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इलाके में चारों तरफ से नाकेबन्दी कर दी गई और बाइक सवार अपराधियों का तलाश जारी है। बिहार में बैंक लूट कोई बड़ी बात नहीं है। इससे पहले भी कई बैंक लूटने की खबर आपने देखा और सुना होगा। आए दिन दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं।

संबंधित खबर -