सावन की चौथी सोमवारी पर सभी शिवालय में भक्तों की भीड़, पटना के पुनाईचक शिव मंदिर में सुबह से ही जुटने लगे लोग
सावन की चौथी सोमवारी पर राज्य के सभी जिलों के शिवालय में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। पटना के पुनाईचक के शिव मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। वहीं उत्तर बिहार के बाबाधाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में सावन की चौथी और अधिकमास की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा। समस्तीपुर के विद्यापतिधाम शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है।
आपको बता दें कांवरियां पहलेजा घाट से जलबोझी करके आए। हरिसभा चौक से पानी टंकी, जिला स्कूल, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा रोड होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर तक पंक्तिबद्ध कावरियां भोलेबाबा के नाम का जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे। बाबा गरीबनाथ मंदिर से 100 मीटर पहले माखन साह चौक से कांवरियों को नियंत्रित और पंक्तिबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार चौथी सोमवारी को अभी तक 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने बाबा का जयघोष करते हुए भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। बाबा से सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। बेलपत्र, गंगाजल, फल-फूल, भांग-धथूरा आदि का शिवलिंग पर अरघा के माध्यम से अर्पण किया। पूरा क्षेत्र और मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो गया।