CTET Admit Card 2021 : जारी हुआ CTET परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट करें डाउनलोड
CTET Admit Card 2021 Download : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) 16 दिसंबर से 2021 से आयोजित किया जाना है।ऐसे में परीक्षा शुरू होने में मात्र 5 दिन का समय बचा है। एडमिट कार्ड 11 दिसंबर 2021 को देर रात तक जारी किए गए। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट सीटीईटी डॉट एनआईसी डॉट इन पर जाकर इसे डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, इस साल सीटीईटी के लिए करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें सीटीईटी लेवल-1 (कक्षा 1 से 5 तक के लिए) और सीटीईटी लेवल -2 (कक्षा 6 से 8 तक) के अभ्यर्थी शामिल हैं। सीटीईटी 2021 का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को जारी किया जाना है। सीटीईटी का 15वीं संस्करण देश भर में 16 दिसंबर 2021 से 20 भाषाओं में किया जाएगा। पहली बार सीटीईटी का आयोजन ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा। अभी तक यह परीक्षा ऑफलाइन मोड से होती थी।
आपको बता दें,CBSE की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि CTET एग्जाम 2021 का एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा। लेकिन यूपी सीटीईटी पेपर लीक के बाद से बोर्ड द्वारा सख्ती बरती जा रही है। शायद यही वजह है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए गए। वहीं, पेपर लीक से बचने के लिए भी बोर्ड द्वारा कड़ी तैयारियां कर ली गई हैं।