करेंट अफेयर्स 2021 के प्रश्नोत्तर

 करेंट अफेयर्स 2021 के प्रश्नोत्तर
11 मार्च 2021

1. उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल की बैठक में किसे राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर : श्री तीरथ सिंह रावत। 

Uttarakhand New Chief Minister Tirath Singh Rawat May Fight Assembly  Election From Salt - उत्तराखंड: तो क्या सल्ट से चुनाव लड़ेंगे तीरथ सिंह रावत,  सीएम बनने वाले हैं पांचवें सांसद ...

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसके द्वारा लिखित भगवत गीता के ई-बुक संस्करण को लॉन्च करेंगे?

उत्तर : स्वामी चिद्भवानंद। 

3. आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने जोश फिलिप के निजी कारणों से हटने के बाद किस खिलाड़ी को उनकी जगह टीम में शामिल किया है?

उत्तर : फिन एलेन (न्यूजीलैंड)।

4. सरकार में रहते हुए प्रादेशिक सेना में कैप्टन बनने वाले पहले सांसद बन गए हैं?

उत्तर : अनुराग ठाकुर। 

For BJP's Anurag Thakur, it's a battle within - The Hindu

5. थॉमस बाक को किस वर्ष तक के लिए फिर से अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का अध्यक्ष चुना गया है?

उत्तर : वर्ष 2025 तक। 

6. आईआईटी गांधीनगर के गणित के प्रोफ़ेसर  अतुल दीक्षित को अमेरिका के किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उत्तर : गेबर जेबो पुरस्कार 2021.

7. भाजपा में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सरकार ने किस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है?

उत्तर : वाई प्लस। 

8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

उत्तर : 22854 (156 मौतें).

9. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) 2021 अवार्ड किस अभिनेता को प्रदान किया जायेगा, यह अवार्ड प्राप्त करने वाले वे पहले भारतीय होंगे?

उत्तर : अमिताभ बच्चन। 

Amitabh Bachchan - Age, Movies & Family - Biography

10. फिटनेस टेस्ट पास न कर पाने की वजह से किस स्पिनर को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है?

उत्तर : वरुण चक्रवर्ती। 

संबंधित खबर -