विभिन्न ऐप के माध्यम से 20 लाख ठगी करने वाला साईबर अपराधी, एयर टिकट बुक करा पोर्ट ब्लेयर जाने का था तैयारी, गिरफ्तार

 विभिन्न ऐप के माध्यम से 20 लाख ठगी करने वाला साईबर अपराधी, एयर टिकट बुक करा पोर्ट ब्लेयर जाने का था तैयारी, गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक अमित रेनू के द्वारा जिले में साइबर अपराध रोकथाम हेतु लगातार प्रयास जारी है I प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संदीप सुमन, पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध एवं अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के द्वारा टीम गठित कर जिसमें पुलिस निरीक्षक आदिकांत महतो, सुबल कुमार डे, अनिल कुमार थाना प्रभारी के द्वारा गांडेय थाना, ग्राम गांडेय के पुनिडीह टोला में छापेमारी कर साइबर अपराध करते हुए दो अपराधी सचिन कुमार वर्मा व मिथिलेश वर्मा को अखिलेश वर्मा के घर से चार एंड्राइड मोबाइल तथा एक लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि भिन्न-भिन्न एप के माध्यम से लगभग ₹20 लाख का ठगी इस साइबर अपराध ग्रुप के द्वारा किया गया जिसमें लगभग 13 लाख रुपए का ऑनलाइन डिजिटल गोल्ड खरीदा गया तथा ₹300000 का मोबाइल खरीदा का प्रमाण प्राप्त हुआ। लैपटॉप के माध्यम से फर्जी लिंक बनाकर एप बंद होने का मैसेज डाल कर इसमें लिंग करते हुए लोगों को भेजे जाने तथा उनका डिटेल प्राप्त कर खाता से पैसा चुराने का प्रमाण प्राप्त है।

छापामारी के क्रम में अखिलेश वर्मा तथा सुमन कुमार शर्मा एवं कुंदन कुमार वर्मा भागने में सफल हो गया। वहीं गिरफ्तार दोनों अभियुक्त ने बताया कि अखिलेश वर्मा तथा सुमन कुमार शर्मा दोनों ही फर्जी लिंक बनाते हैं जो मात्र 1 दिन काम करता है और इस लिंक को ₹5000 प्रति ग्राहक को बेचते हैं।यह टीम साइबर अपराध के पैसा से एयर टिकट बुक कर हाल ही में पोर्ट ब्लेयर जाने का तैयारी था प्रमाण मिला है साथी इनके मोबाइल में बहुत सारे लोगों का बैंक डिटेल भी पाया गया है।

संबंधित खबर -