चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा, 6 घंटे बाद लैंडफॉल, 8 जिलों में रेड अलर्ट
चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है I आज दोपहर बाद से लैंडफॉल शुरू होने का अनुमान है I सबसे पहले तूफान जखाऊ पोर्ट से टकराएगा, फिर कच्छ की ओर बढ़ेगा I इस दौरान समुद्र से ऊंची लहरें उठेंगी और 120 से 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं I तूफान की दस्तक से पहले इससे बचाव के पूरे उपाय किए जा रहे हैं I सौराष्ट्र, कच्छ समेत गुजरात के 8 जिलों में बाढ़, बारिश का अलर्ट जारी किया गया है I
निचले तटीय इलाकों से 74 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकालकर शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया है I तूफान को लेकर बड़े अपडेट पर एक नजर डालते हैं I महातूफान बिपरजॉय के आज दोपहर एक बजे के बाद से लैंडफॉल शुरू होने की संभावना है I दस्तक के बाद 120 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया गया है I आईएमडी के मुताबिक, तूफान 2.30 के करीब गुजरात के जखाऊ पोर्ट से टकराएगा I सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में इसका सबसे ज्यादा असर रहेगा I
आपको बता दें पाकिस्तान में भी तूफान का असर रहेगा I गुजरात से सटे पाकिस्तान के केटी बंदर और कराची से आज टकराने वाला है I महातूफान को लेकर सौराष्ट्र और कच्छ समेत गुजरात के आठ जिलों में आज गुरुवार बाढ़ बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है I 74 हजार लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया I सेना, नौसेना, एयरफोर्स के अलावा NDRF की 33 टीमें लगाई गई हैं I तूफान पर प्रधानमंत्री मोदी पल-पल नजर बनाए हुए हैं I चक्रवात की वजह से गुजरात आने-जाने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है I राजकोट एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोकी गई I