ऑक्सीजन रीफ्लिंग के दौरान फटा सिलेंडर, मौत

 ऑक्सीजन रीफ्लिंग के दौरान फटा सिलेंडर, मौत

उत्तरप्रदेश एक तरफ जहाँ कोरोना का दंश झेल रहा है, राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन को लेकर मारामारी है. ऑक्सीजन प्लांट पर मरीजों, तीमारदारों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन प्लांट पर भी चौबीसों घंटे गैस रिफिलिंग को लेकर दबाव बना हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच चिनहट के केटी ऑक्सीजन प्लांट में हादसे की खबर आई है. यहां से आई ख़बरों से पता चला है कि ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर ब्लास्ट हो गया, और जोरदार धमाका हुआ. इसमें दो से तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं 5 घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है.

धमाके में प्लांट का उड़ा शेड

बता दें केटी ऑक्सीजन प्लांट लखनऊ में देवा रोड मटियारी के पास स्थित है. यहां प्लांट में एक बड़ा धमाका हुआ और देखते ही देखते अफरातफरी मच गयी. एक ही झटके में प्लांट में काम कर रहे तमाम कर्मचारी और मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी इस हादसे में हताहत हो गए. मौजूद कर्मियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि प्लांट के ऊपर पड़ा शेड हवा में उड़ बिखर गया.

संबंधित खबर -