5 May: जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर

 5 May: जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर

Top 10 news

राज्य की कुछ बड़ी ख़बरें..

  • बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है. सरकार ने अधिकारियों को लॉकडाउन को पूरी सख्‍ती से लागू करने का निर्देश दिया है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने और यदि संभव हो तो शादी को कुछ समय के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने दो ट्वीट किए हैं.
  • बिहार में बुधवार से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन लगा दिया गया है. पटना हाईकोर्ट से मिली फटकार के बाद नीतीश कुमार सरकार राज्य में लॉकडाउन लगाने को मजबूर हुई है. राज्य सरकार पर अब बीजेपी ने भी हमला बोला है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने सीएम और जेडीयू नेताओं पर तंज कसा है. 
  • कोरोना के कहर से मुजफ्फरपुर में त्राहिमाम मचा है. मरीजों को न तो अस्पतालों में बेड मिल पा रहा है और न ही उनका समुचित इलाज हो रहा है. सरकारी अस्पतालों का हाल यह है कि वहां स्वास्थ्य कर्मी तो हैं, लेकिन डॉक्टर नहीं हैं. जिले की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था स्वास्थ्य कर्मियों के भरोसे चल रही है. 
  • जेडीयू सांसद ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बुधवार को जमकर हमला बोला. ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव किस बिल में छिपकर ट्वीट कर रहे हैं, इसकी जानकारी सार्वजनिक करें. बिहार की जनता जानना चाहती है कि संकट की घड़ी में तेजस्वी कहां हैं?

अब देश की कुछ बड़ी ख़बरें

  • पश्चिम बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद ममता बनर्जी ने राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का ऐलान कर दिया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में जहां लोकल ट्रेनों की आवाजाही भी रोकने का फैसला किया गया है तो दुकानें भी कुछ घंटों के लिए ही खुलेंगी.
  • दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी का मसला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. देश की शीर्ष अदालत ने बुधवार को इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अफसरों को जेल में डालने या फिर उन पर अवमानना की कार्रवाई करने से ऑक्सीन नहीं आएगी. हमें बताइए कि आखिर आपने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए क्या कदम उठाया. .
  • कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या कम होने से ट्रेनों के कैंसिल होने के बाद विमान सेवाएं भी रद होने लगी हैं. बुधवार को ही दूसरे प्रदेशों से यूपी आने वाली आधा दर्जन से ज्यादा उड़ानें रद कर दी गईं. मंगलवार को भी तीन विमान नहीं आ सके थे. बंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, भुवनेश्वर से वाराणसी आने वाली उड़ानों को ऑपरेशनल कारण बताते हुए निरस्त किया गया. इन विमानों को यहां से भी अलग अलग हिस्सों में उड़ान भरनी थी. इस तरह 24 घंटे में ही 18 विमान रद हो गए. यहां से जाने वाले यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइटों से भेजने की व्यवस्था की गई. 
  • यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए योगी सरकार ने सोमवार तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है. अभी 6 मई कोरोना कर्फ्यू था, अब उसे बढ़ाकर 10 मई सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है. इस तरह पूरे हफ्ते लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है. सरकार ने सभी जिला प्रशासन को गांवों में वैक्सीनेशन और सैनिटाइजेशन को तेज करने का निर्देश दिया है. 

अब रुख करते हैं दुनिया की कुछ बड़ी खबरों का..

  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से जुड़ने के लिए एक नया कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म पेश किया है. हालांकि, ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ना होकर एक ब्लॉग या वेबसाइट है. इस प्लेटफार्म का नाम ‘फ्राम द डेस्क ऑफ डोनाल्ड जे.ट्रंप’ है.
  • न्यूजीलैंड की सरकार ने अब चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यहां की संसद ने सर्वसम्मति से चीन में उइगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया है. उइगरों पर अत्याचार के संबंध में न्यूजीलैंड की एसीटी पार्टी ने संसद में यह प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव पर सभी दलों ने विचार-विमर्श किया. बाद में सभी दलों की सहमति के बाद इसको पारित कर दिया गया. 

संबंधित खबर -