7 May: जानिए देश दुनिया की बड़ी खबरें AB Bihar News पर
दिनभर की दस बड़ी ख़बरें, शुरुआत राज्य की ख़बरों से
बिहार के नालंदा जिले में पिछले तीन दिनों से गायब युवक की लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी मच गई। बदमाशों ने किशोर किशोर की गला रेतने के बाद दोनों आंखें निकाल ली। हत्यारों का इतने से भी मन नहीं भरा तो उसके दोनों हाथ भी तोड़ डाले। किशोर की निर्मम हत्या करने के बाद उसकी लाश को जमीन में दफन कर दिया।
बिहार के प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ. मोहन मिश्रा का हार्ट अटैक से निधन हो गया। गुरुवार की देर रात उन्होंने लहेरियासराय के बंगाली टोला स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। वे 83 वर्ष के थे।
कोरोना का असर पटना की हवाई सेवाओं पर साफ दिखने लगा है। संक्रमण के लगातार बढ़ने से एक पखवारे में ही विमान यात्रियों की संख्या आधी हो गई है। किसी किसी दिन तो यह आधी से भी कम रह रही है। पटना एयरपोर्ट पर एक पखवारे पहले लगभग 11 हजार यात्रियों की आवाजाही हो रही थी। समर शेड्यूल के मुताबिक पटना एयरपोर्ट पर हर दिन 96 विमानों की आवाजाही निर्धारित है लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो इसकी संख्या में भारी कमी आई है।
पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को पीएमसीएच में ऑक्सीजन खपत की रिपोर्ट पेश की गई। कोर्ट की ओर से नियुक्त कोर्ट मित्र अधिवक्ता मृगांक मौली ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि पीएमसीएच में 21 अप्रैल से दो मई के बीच 150 सिलेंडर की जरूरत थी जबकि वहां 348 ऑक्सीजेंन सिलेंडर की खपत की गई। कोर्ट मित्र ने हाईकोर्ट से सिफारिश की है कि पीएमसीएच में ऑक्सीजन ऑडिटिंग एक स्वतंत्र निकाय से कराने की ज़रूरत है।
अब रुख करते हैं देश के कुछ बड़ी ख़बरों की तरफ
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई है। छोटा राजन को पिछले दिनों कोविड संक्रमण से इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छोटा राजन को तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान कोरोना हो गया था।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को बड़ी जीत दिलवाने वालीं पार्टी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर निशाना साधा है। बनर्जी ने पत्र में आरोप लगाया है कि बंगाल में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी राज्य के हिस्से की ऑक्सीजन को केंद्र सरकार अन्य राज्यों में डायवर्ट कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गोपनीय बैठकों का विवरण सार्वजनिक वाले और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले मुख्यमंत्रियों के खिलाफ आक्रामक होने का फैसला किया है। सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्वीट, जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने फोन पर सिर्फ ‘मन की बात’ की, के बाद जवाबी हमले के रूप में यह फैसला किया है।
कोविड 19 का कहर पूरे देश के साथ ही साथ बॉलीवुड जगत पर भी देखने को मिल रहा है। अभी तक कई सितारे व उनके परिवार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब शिल्पा शेट्टी का परिवार भी कोविड की चपेट में आ गया है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दी है।
अब दुनिया की कुछ बड़ी ख़बरें
मालदीव की पुलिस ने विस्फोट में पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद नशीद के घायल होने की घटना को आतंकी कृत्य करार दिया है। हालांकि अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने कहा कि वह नशीद पर हमले की जांच में मदद करने को तैयार है।
श्रीलंका ने कोरोना के मामलों में तेज बढ़ोतरी के कारण भारत से यात्रियों के आगमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की गुरुवार को घोषणा की। ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), आस्ट्रेलिया, सिंगापुर समेत कई देश भारत से आने वाले यात्रियों पर पहले ही पाबंदी लगा चुके हैं।